Sunday, 19 August 2012

HINDI ACADEMY PLANNIG SESSION




पुरोहित केवल पूजा -पाठ के लिये नहीं होता है . वह आज भी कई माने में हमारे भारत देश के लोगों के लिए आगुआ एवं मार्ग -दर्शक के रूप में माना जाता है . आज के संदर्भ में यथासंभव उपयुक्त एवं प्रभावशाली मार्ग -दर्शक  होने के लिए उसे ईश -शास्त्र  एवं दर्शन -शास्त्र के अलावा और बहुत से विषयों से अवगत होना जरुरी है . लेकिन सभी विषयों को क्लास रूम में पढ़ना या पढ़ाना संभव नहीं . यही कारण है कि हम हिंदी परिषद् को इन सभी अतिरिक्त विषयों का विचार मंच बनाते हैं . हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोर्निंग स्टार कालेज के छात्रों ने विवेचन हेतू निम्नलिखित विषय -वस्तु का चयन किया है, जिनकी प्रस्तुति की तारीख भी नीचे दी जा रही है :-

2012-13 के हिंदी परिषद्  के विभिन्न अधिवेशनों की प्रस्तुति :-

1. प्रदूषित समाज में पुरोहित की भूमिका   प्रस्तुति की तारीख  24.08.2012

2. कलीसिया में राजनीति का प्रभाव           प्रस्तुति की तारीख  28.09.2012

3. नये तरीके से ख्रीस्तीय विश्वास का प्रचार एवं प्रसार  प्रस्तुति की तारीख 30.11.2012

4. राजनीतिक क्षेत्र में ख्रीस्तीयों की सहभागिता पर विचार  प्रस्तुति की तारीख 01.02.2013

हरएक विषय -वस्तु की प्रस्तुति के तुरन्त बाद इसे आप के लिए इस पन्ने पर प्रकाशित किया जायेगा .

No comments:

Post a Comment